दिनभर की बड़ी ख़बरें:China angry with Nirmala Sitharaman | Hardik Patel slams BJP । वनइंडिया हिंदी

2017-11-06 152

China can not digest defense minister Nirmala Sitharaman's Arunachal visit China has given a very strong reaction to it and said it is not favorable for peace in the region. Speaking in Kullu-Manali, Modi greeted a man from Himachal to the platform. This person is none other but the son of a farmer who taught Modi paragliding in 2000. Prime Minister Narendra Modi is making significant rallies in Himachal Pradesh due to the coming assembly elections. How hard is hearty Patel on Monday to decide on the Modi government's decision to link ration cards, bank accounts and mobile numbers to Aadhaar card.


वनइंडिया हिंदी चैनल में हम आपके लिए लेकर आए आए है दिनभर की सबसे बड़ी ख़बरें: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण की अरुणाचल यात्रा को चीन पचा नहीं पा रहा. चीन ने इसे लेकर बेहद सख्त प्रतिक्रिया दी और कहा है कि क्षेत्र में शांति के लिहाज से यह अनुकूल नहीं । कुल्लु-मनाली में बोलते हुए मोदी ने मंच से हिमाचल के ही एक शख्स का अभिवादन किया। ये शख्स और कोई नहीं बल्कि वहां के एक किसान का बेटा है जिसने मोदी को साल 2000 में पैराग्लाइडिंग सिखाई थी। आने वाले विधानसभा चुनाव के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश में काफी रैलियां कर रहे हैं। राशन कार्ड, बैंक आकाउंट और मोबाइल नंबरों को आधार कार्ड से जोड़ने के मोदी सरकार के फैसले पर सोमवार को हार्दिक पटेल ने जमकर तंज कसा।